Crime:कांसगज मे युवती का गैंगरेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने साथियों सहित दबोचा
उत्तर प्रदेश/कांसगज मे युवती का गैंगरेप करने वाले आरोपी को पुलिस इसको साथियों सहित धर दबोचा है। पुलिस की सख्ती से पूछताछ मे आरोपी और उसके साथियो ने
कांसगज
12:00 AM, Apr 14, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/कांसगज मे युवती का गैंगरेप करने वाले आरोपी को पुलिस इसको साथियों सहित धर दबोचा है। पुलिस की सख्ती से पूछताछ मे आरोपी और उसके साथियो ने बताया कि वो नहर किनारे घूमते रहते हैं। जो लड़कियां अकेले मिलती थी, उसे खेत मे घसीटकर ले जाता है फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते थे।
क्या था पूरा मामला?
बता दे कि, कासगंज में मंगेतर के साथ मार्केट से लौट रही युवती को कुछ लड़कों ने नहर के रास्ते पर रोक लिया था। फिर उसे उठाकर खेत में ले गए। उसके साथ गैंगरेप किया और जाते–जाते मंगेतर को भी लूट लिया था। घटना को अंजाम देने वालो मे मुख्य आरोपी “ठाकुर अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ APS उर्फ गब्बर था। जो सत्ता की राजनीति में भी सक्रिय बताया जा रहा है।