CRIME:बरातियों के डांस में महिला से लूट,लखनऊ महानगर क्षेत्र में हुई वारदात
बाराती में डांस कर रही महिला के साथ लूट की वारदात
UTTAR PRADESH
12:02 PM, May 1, 2025
Share:


महिला से लूट (महानगर थाने की फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ महानगर थाना क्षेत्र मे बाराती मे डांस कर रही एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात हुई। लूटेरे महिला के गले से सोनी की हार और मंगलसूत्र को छीनकर फरार हो गए। घटना से सहमी महिला थाने आई जहां पर उसने आरापेी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
बारात में रेकी कर रहे थे लुटेरे
पीड़ित महिला का आरोप है की लूटेरे बाईक पर सवार थे और बारात मे रेकी कर रहे थे। जिसके बाद उनकी नजर जब महिला के सोने के गहनो पर पड़ी तो वो कुछ सैकेड़ के अंदर ही महिला के गले से हार और मंगलसूत्र नोचकर फरार हो गए।