सीएम योगी के जनता दरबार मे लगी फरियादियों की भीड़,सीएम ने एक-एक से की मुलाकात
लखनऊ मे सीएम योगी अपने आवास पर रविवार को जनता दर्शन किए। इस दौरान सीएम के पास 60 से अधिक फरियादी अपनी शिकायते लेकर पहुंचे। सीएम खुद चलकर एक एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी फरियाद सुनी।
lucknow
7:27 AM, May 4, 2025
Share:


सीएम योगी नेजनता दर्शन किया(सीएम योगी जनता दर्शन करते)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे सीएम योगी अपने आवास पर रविवार को जनता दर्शन किए। इस दौरान सीएम के पास 60 से अधिक फरियादी अपनी शिकायते लेकर पहुंचे। सीएम खुद चलकर एक एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी फरियाद सुनी।
पुलिस,राजस्व, चिकित्सा सहायता से जुड़े मामले सामने
जनता दरबार मे सबसे ज्यादा पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता से जुड़े मामले सामने आए। जिसपर सीएम ने अफसरों को उन सभी समस्याओ के निस्तारण के निर्देश दिए।
कई परिवारों के साथ आए बच्चों को CM ने दुलारा
जनता दर्शन मे कई परिवारों के साथ आए बच्चो को सीएम ने दुलारा और उन्हे चॉकलेट देकर उनका नाम पूछा। साथ ही उन्हे खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
हर नागरिक की खुशहाली हमारी प्राथमिकता है- सीएम।
सीएम ने जनता दर्शन मे आए फरियादियो से कहा कि हर नागरिक की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। की यूपी मे बेहतर कानून कायम रहे। अपराध पर पूरी तरह से लगाम हो।