हाईटेंशन ठीक करने के दौरान आया करंट,लाइनमैन नीचे गिरा,मौत
लखनऊ के इंदिरा नगर,इस्माइल गंज निवासी 45 साल के राजीव कुमार सीढी लगाकर हाईटेंशन लाइन सही कर रहे थे। इसी दौरान करंट आने से वह नीचे आ गिरे
UTTAR PRADESH
1:58 PM, May 30, 2025
Share:


FILE FOTO CHANDRIKA BY RExpress लखनऊ
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इंदिरा नगर,इस्माइल गंज निवासी 45 साल के राजीव कुमार सीढी लगाकर हाईटेंशन लाइन सही कर रहे थे। इसी दौरान करंट आने से वह नीचे आ गिरे। उनको आनन फानन में साथियों ने राम मनोहर लोहिया हास्पिटल भेजा। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
रात 12 बजे ठीक कर रहे थे लाइन
मृतक चन्द्रिका के साथियों ने बताया कि,फाल्ट आने पर वह साथी कर्मचारी संदीप,पवन के साथ बृहस्पतिवार रात 11 से 12 के बीच सेक्टर 8 गाजीपुर में हाई टेंशन लाइन ठीक करने के लिए गए थे। सीढी लगाकर लाइन ठीक कर ही रहे थे कि अचानक करंट आ गया। जिससे वह नीचे आ गिरे।
बिजली कर्मियों उठायी मुआवजे की मांग
रात दो बजे डॉक्टर द्वारा चन्द्रिका को मृत घोषित किए जाने के बाद बाकी बिजली कर्मियों को इसकी सूचना दी गयी। इसके बाद साथी बिजली कर्मियों ने चन्द्रिका के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और परिवार के लिए बिजली विभाग से मुआवजे की मांग उठायी है। चन्द्रिका के परिवार में एक दिव्यांग बेटा अभिषेक,मां पप्पी और दो बेटियां मधु और शालिनी है।