तेज रफ्तार पिकअप डाला में फंसकर घिसटता चला गया साइकिल सवार,हास्पिटल में मौत
इटौजा थाना क्षेत्र में भूसा व्यापारी 65 वर्षीय जियालाल की सोमवार की सुबह लगभग दस बजे सडक हादसे में मौत हो गयी। राहगीरों के मुताबिक पिकप डाला में फंसकर जियालाल काफी दूर तक घिसटते चले गए।
UTTAR PRADESH
1:12 PM, Jun 2, 2025
Share:


मृतक जियालाल को घायल हालत में इटौंजा सीएचसी लेकर पहुचे परिजन सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौजा थाना क्षेत्र में भूसा व्यापारी 65 वर्षीय जियालाल की सोमवार की सुबह लगभग दस बजे सडक हादसे में मौत हो गयी। राहगीरों के मुताबिक पिकप डाला में फंसकर जियालाल काफी दूर तक घिसटते चले गए। इसके बाद राहगीरों ने पिकप चालक को रोका और जियालाल को नजदीकी इटौंजा सीएचसी पहुचाया। यहां पर जियालाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ईट भटटे पर बकाया पैसा लेने के लिए साइकिल से जा रहे थे जियालाल
मानपुर मंडी से सब्जी लादकर पिकप डाला जा रहा था और नौरंगपुर इटौजा निवासी जियालाल साइकिल से ईट भटठे पर अपना बकाया पैसा लेने के लिए जा रहे थे। नेवादा के पास पिकप डाला में उनकी साइकिल फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गयी। जिसमें वह भी फंसे थे। राहगीरों ने देखा तो दौडाकर पिकप डाला को पकडा लेकिन चालक मौके से फरार हो गए।
छह माह पहले पत्नी को हो चुका देहान्त
मृतक के बेटे मटरू लाल ने बताया कि हादसे के बाद जियालाल का शव बेहद छत विछत हो चुका था।उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में चार बेटे है पत्नी सावित्री की 6 माह पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।