लखनऊ के मदेयगंज में दबंगों का कहर
उत्तर प्रदेश/राजधानी लखनऊ के मदेयगंज क्षेत्र में दंबगो को किसी का खौफ नही है। जिसके चलते दंबगो के कहर से लोगो को डर — डर के रहने पडता है। बता दे कि,महज झगड़ा सुलझाने गए युवक को बेरहमी से पीट गया जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।
UTTAR PRADESH
7:13 AM, Jun 8, 2025
Share:


स्केच सौ0 इंटरनेट
उत्तर प्रदेश/राजधानी लखनऊ के मदेयगंज क्षेत्र में दंबगो को किसी का खौफ नही है। जिसके चलते दंबगो के कहर से लोगो को डर — डर के रहने पडता है। बता दे कि,महज झगड़ा सुलझाने गए युवक को बेरहमी से पीट गया जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। पीडित का आरोप है कि,उसके साथ हुई घटना पर उसने थाने मे एफआयआर दर्ज करवाई। लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नही की गई। इसके अलावा,पीडित का परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं।