लखनऊ आउटर रिंग रोड पर खड़ी ट्रेलर में पीछे घुसी डीसीएम,चालक परिचालक की दर्दनाक मौत
लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर खड़े ट्रेलर से टकराई डीसीएम चालक परिचालक की दर्दनाक मौत
UTTAR PRADESH
5:51 AM, May 7, 2025
Share:


लखनऊ आउटर रिंग रोड सड़क हादसा, सौ0 RExpress
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के आउटर रिंगरड पर बुधवार की सुबहलगभग 8:00 मौरंग से लदे ट्रेलर में डीसीएम जा घुसी। इस हादसे में डीसीएम चालक और उसके साथी की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना माल की पुलिस पहुंची डेढ़ घंटा बाद
आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक घटनास्थल माल थाना क्षेत्र का गोबर मऊ गांव का है यह हिस्सा आउटररग रोड की काकोरी से बख्शी का तालाब जाने वाली लेन में है । सैरपुर पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन माल पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची।
पौन घंटे बाद दोनों शव बाहर निकाले गए
शेरपुर पुलिस और nhai के रेस्क्यू के बाद पौन घंटे के प्रयास पर डीसीएम चालक परिचालक के शव निकाल कर पोस्टमार्टम भेजे गए।