Dead Body Found :जंगल के पास अज्ञात मिले युवक के शव की की तीसरे दिन हुई शिनाख्त,हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र मे बीते दिनो युवक के मिले शव की रविवार को सिनाख्त हुई है। शव की पहचान लोनहा के रहने वाले 35 वर्षीय कन्हैय
लखनऊ
12:00 AM, Apr 13, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र मे बीते दिनो युवक के मिले शव की रविवार को सिनाख्त हुई है। शव की पहचान लोनहा के रहने वाले 35 वर्षीय कन्हैया लाल रावत के रूप मे हुई है। पुलिस की पूछताछ मे पिता ने बताया कि बेटा पांच अप्रैल को हरौनी अपने ससुराल गया था। लेकिन वापस नही आया। जिसके बाद उन्होने पुलिस मे बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
पत्नी को मायके लेने गया था और वापस नही लौटा
घटना को लेकर पिता चंद्रपाल ने बताया कि उनका बेटा कन्हैया लाल रावत मजदूरी करता था। बीती शिवरात्रि को उनके बेटे कन्हैया लाल की पत्नी किरन से लड़ाई झगड़ा हो गई थी। उसके बाद से किरन अपने मायके में दोनों बच्चों के साथ रह रही थी पिता ने बताया कि उनका बेटा कन्हैया लाल नौ अप्रैल को अपनी पत्नी से मिलने के लिए अपनी ससुराल हरौनी गया था उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
ससुराली जनो पर हत्या का आरोप
घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक के ससुराल वाला से भी पूछताछ की जा सकती है। वही मृतक के पिता का आरोप है कि बेटे के ससुराल वालो ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया था।