बाराबंकी के रहने वाले युवक का लखनऊ पीजीआई स्थित बरौली रेलवे पुल के पास मिला शव,हत्या की आशंका
पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित बरौली रेलवे पुल के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कप मच गया। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से घर वालों को घटना की सूचना दी।
lucknow
1:41 PM, May 3, 2025
Share:


बरौली रेलवे पुल के पास मिला शव(अंकुश की फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित बरौली रेलवे पुल के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कप मच गया। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से घर वालों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर घर वालों ने अज्ञात युवक की सिनाख्त अंकुश कनौजिया के रूप में की
हत्या की आशंका
मृतक के चाचा अजीत ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है। साथ ही उन्होने पुलिस से ये मांग की है कि उसके घर के पास रह रही महिला रिश्तेदार के तीन भाइयों एव उसके पति से पूंछतांछ की जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि मोबाइल से आखरी बार उसे किसने फोन कर बुलाया था इसकी भी जांच होनी चाहिए।
प्रेस के कपड़े देने के लिए गया था पर वापस नही लौटा
चाचा अजीत कनौजिया ने बताया कि उनका भतीजा अंकुश एक मई की रात मोटरसाइकल से प्रेस के कपड़े देने के लिए गया था। लेकिन उस किसी ने फोन कर पार्टी मे बुलाया और फिर अंकुश घर वापस नही लौटा। इधर पिता को चिंता हुई तो उन्होने अंकुश फोन किया लेकिन उसने फोन रिसीव नही किया।
घर वालो ने खोजबीन शुरू की
इधर जब अंकुश ने फोन नही रिसीव किया तो पिता ने परिचित के जरिए बेटे को फोन करने को कहा । लगातार फोन घंटी बजती रही लेकिन किसी ने फोन नही उठाया। जिसके बाद घर वाले लगातार अंकुश कनौजिया की खोजबीन शुरू कर दी थी।