लखनऊ के आशियाना इलाके में नाले में पडा मिला युवक का शव
।लखनऊ के आशियाना के इलाके में एक युवक का शव नाले में पाया गया है। जिसको लेकर लोगो के बीच नए वर्ष की खुशी के अलावा डर का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि,युवक घर से जागरण देखने लिए निकला था। लेकिन उसका शव नाले में बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
lucknow
2:44 PM, Jan 1, 2026
Share:


लखनऊ के आशियाना के इलाके में नाले में पडा मिला युवक का शव सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के आशियाना के इलाके में एक युवक का शव नाले में पाया गया है। जिसको लेकर लोगो के बीच नए वर्ष की खुशी के अलावा डर का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि,युवक घर से जागरण देखने लिए निकला था। लेकिन उसका शव नाले में बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मृतक की पहचान आयी सामने
मृतक की पहचान 30 वर्षीय अंचल सोनकर आशियाना स्थित बंगला बाजार बदरुख के रहने रहने वाले के रूप में हुई है। जो कि,एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। भाई अभिषेक ने बताया कि ,उनका भाई बुधवार रात घर से पैदल बांग्ला बाजार चौराहे के पास चंद्रिका देवी मंदिर में हो रहे जागरण को देखने की बात कह कर चले गए थे।
नाले में मिला युवक का शव
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि,गुरूवार की सुबह इलाके से गुजर रहे लोगों ने जिओ ऑफिस के सामने बने नाले में एक युवक का शव को पड़ा देखा। जिसके बाद पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया। उसके बाद वहां मौजूद एक परिचित ने उसकी पहचान की। जिसके बाद परिजनो को घटना की जानकारी हुई
भाई अभिषेक ने हत्या की जताई आशंका
मृतक के भाई अभिषेक ने घटनास्थल पर जाकर शव की पहचान की।मृतक के भाई अभिषेक ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। अंचल एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में काम करते थे और काफी समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। पुलिस के अनुसार वह नशे के आदी भी थे।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि, रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। लेकिन स्थानीय पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि,इस मामाले को लेकर कोई सबूत हाथ लग जाए और सारी सच्चाई सामने आ सके।

