लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत
खनऊ के जानकीपुरम इलाके में संदिग्ध हालत में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत हो जाने की खबर आ रही है। इस मामले को लेकर कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,युवक की मौत को लेकर भाई ने हत्या की आशंका जताई है। भाई ने इस मामले को लेकर कानून प्रशासन के द्वारा सख्ती से जांच की जाने की मांग को किया है।
lucknow
3:35 PM, Jan 3, 2026
Share:


संदिग्ध हालत में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में संदिग्ध हालत में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत हो जाने की खबर आ रही है। इस मामले को लेकर कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,युवक की मौत को लेकर भाई ने हत्या की आशंका जताई है। भाई ने इस मामले को लेकर कानून प्रशासन के द्वारा सख्ती से जांच की जाने की मांग को किया है।
परिवार में मचा हडकंप
मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय वर्मा अलीगंज स्थित अहिबरनपुर के रहने वाले के रूप में हुई है। युवक अपनी पत्नी संगीता दो बेटों के साथ रहकर ई रिक्शा चलाते थे। वही पत्नी दूसरे को घरों में घरेलू काम करती है। युवक की मौत को लेकर पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनो का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है।
नशा मुक्ति केंद्र वालो पर युवक की हत्या का शक
बताया जा रहा है कि, घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र वालों ने बिना घर वालों को सूचना दिए नशा मुक्ति केंद्र से भाई को ट्रामा सेंटर ले गए। उसके बाद से वहां से उनकी पत्नी को फोन कर ट्रामा सेंटर गेट के बाहर बुलाकर बताया कि ,उनके पति ने फांसी लगा ली है । एव पत्नी को समझा बुझा कर रात में ही बॉडी घर पहुंचवा दी एव नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद भाइयों ने जब मृतक के गले में गहरे निशान देखे। तो घटना की जानकीपुरम थाने को सूचना दी उसके बाद शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बड़े भाई राधेश्याम के द्वारा दी गई जानकारी
बड़े भाई राधेश्याम ने बताया कि, उनका भाई नशे का लती था। जिससे परेशान होकर पत्नी संगीता ने बीते माह की 16 दिसंबर को जानकीपुरम स्थित गौशाला रोड सेक्टर एफ में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर दिया था।31 दिसंबर को वह अपने पति के लिए गर्म कपड़े लेकर गई थी। नशा मुक्ति केंद्र पहुंचने पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसको पति से मिलने से मना कर दिया। वहां पर उसको 4 तारीख को पति से मिलने आने को कहा गया। वह पति के लिए गर्म कपड़े देकर वापस चली आई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना को लेकर परिजनो के द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पर जाकर देखा कि,परिजनो के द्वारा जमकर हंगामा मचाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने मामले को आराम से शांत करवाया। पुलिस इस माामले को लेकर जांच में जुटी हुई है। रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की असली वजह सामने आएगी।

