रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लखनऊ मे ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन किया
खनऊ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 11 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण से जो आत्मविश्वास प्रारंभ हुआ था वो आज लखनऊ मे और मजबूत हो रहा है।
LUCKNOW
10:45 AM, May 11, 2025
Share:


ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन (सो0R Express भारत)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 11 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण से जो आत्मविश्वास प्रारंभ हुआ था वो आज लखनऊ मे और मजबूत हो रहा है। उन्होने कहा कि भारत विरोधी आतंकी संगठनो ने भारत माता के मस्तक पर हमला करके कई परिवारो के सिंदूर मिटाए थे। उन्हे भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इंसाफ दिलाने का कार्य किया है।
पूरा दे भारतीय सेनाओ का अभिनंदन करा है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस वक्त पूरा दे भारतीय सेनाओ का अभिनंदन कर रहा है।ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्यवाई भर नही है। बल्कि भारत की राजनैतिक सामाजिक और साम्रिक इच्छा का प्रतीक है। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की द्दढ इच्छा शक्ति और सैन्य शक्ति की क्षमता और संकल्प शक्ति का प्रदर्शन है।
भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ सयंम का परिचय दिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवादी ठीकानो पर प्रहार का पाक को करार जबाब दिया है। उन्होने कहा कि भारतीय सेनाओ की धमक रावपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हैड क्वाटर है।
उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयों को छू रहा सीएम
वही इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। तीनों सेनाओं को ऑपरेशन सिंदूर में योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल अब लखनऊ में बनेगी। हम आतंकवाद को पूरी तरह से कुचलने के लिए तैयार हैं और उसे उसकी ही भाषा में जवाब देंगे।