असनहा गांव में आगजनी के लिए जांच टीम गठित करने की मांग
लखनऊ भाकपा माले प्र्तिनिधिमंडल ने बुधवार को असनहा गांव के आगजनी पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान पर गहरी पीड़ा व्यक्त की है।
UTTAR PRADESH
12:01 PM, May 14, 2025
Share:


एसडीएम बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी को ज्ञापन सौपते भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल सौ0 RExभाारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ भाकपा माले प्र्तिनिधिमंडल ने बुधवार को असनहा गांव के आगजनी पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान पर गहरी पीड़ा व्यक्त की है। तथा इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया कि पीड़ित परिवारों के पास इस भीषण गर्मी के मौसम में सिर छुपाने तक की जगह न होने के बावजूद भी अभी तक सरकार ने उन्हें कोई मदद प्रदान नहीं किया है।
सरकार से पीडितों को मुआवजे की मांग
कामरेड रमेश सेंगर की अगुवाई में असनहा गांव के दलितों को दस लाख रुपए मुआवजा तथा उन्हें पुनर्वासित करने के जरूरी चीजें उपलब्ध कराने तथा उनके लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी बीकेटी को सौंपा है।
असनहा गांव में आग की घटना के जिम्मेदार पर कार्यवाही की मांग
प्रतिनिधिमंडल में का0 सेंगर के अलावा किसान महासभा के जिला संयोजक का0छोटे लाल रावत, ऐक्टू के जिला सचिव का0 कुमार मधुसूदन मगन, ऐपवा की नेता का0 कमला गौतम, निर्माण मजदूर यूनियन के सहसचिव का0 रमेश चंद्र शर्मा, पार्टी के सैरपुर स्थानीय कमेटी के इंचार्ज का0रामसेवक रावत,और किसान नेता का0 हेमराज निषाद ने एक उच्चस्तरीय जांच टीम गठित करके दोशियो पर कार्यवाही की जाए।