डिप्रेशन शिकार पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने लगाया फंदा,मौत सुसाइड नोट बरामद
लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रविवार की रात अलीगढ़ नौरंगाबाद छावनी निवासी 20 वर्षीय चंचल का शव उसके मानक नगर,जाफर खेड़ा में किराए के मकान में रहती थी।
UTTAR PRADESH
2:59 PM, May 26, 2025
Share:


स्केच सभार इंटरनेट
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रविवार की रात अलीगढ़ नौरंगाबाद छावनी निवासी 20 वर्षीय चंचल का शव उसके मानक नगर,जाफर खेड़ा में किराए के मकान में रहती थी। कृष्णा नगर के पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर की स्टूडेेट थी।पिता सत्यावान ने चंचल के मोबाइल की डिटेल जांचने की मांग उठाई है।
मकान मालिक ने पिक किया चंचल के पिता की फोन कॉल
पिता सत्यवान ने बताया कि बेटी को रविवार रात उन्होंने कई बार फोन किया था लेकिन उसका फोन पिक नही हुआ। देररात चंचल के मकान मालिक ने फोन पिक किया और पूरी जानकारी दिया। मकान मालिक के अनुसार चचल का शव उन्होने फंदे से लटका देखा।
लोकबंधु हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
चंचल को आनन फानन में लोकबंधु हॉस्पिटल पहुचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके पिता को घटना की जानकारी दी गयी। सोमवार की सुबह परिजनों की मोजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पिता सत्यावान ने बताया कि,वह रेलवे में टीटी है। उसकी परीक्षा चल रही थी दो पेपर शेष थे। उसकी मां कृपा देवी परीक्षा दिलाकर शुक्रवार को अलीगढ वापस आयी थी।