मोहनलालगंज पुलिस ने महिला सविता के हत्यारे देवर को भी किया गिरफतार
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के डडईन मोहद्दीनपुर मे युवती की हत्या मे संलिप्त देवर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने मृतका के देवर अजय रावत को उदवतखेंड़ा जाने वाले रोड के तिराहा से गिरफ्तार किया। ये जगह मोहनलालगंज क्षेत्र मे पड़ती है।
UTTAR PRADESH
11:58 AM, May 9, 2025
Share:


गिरफ्तार हत्यारोपी (सो0 RExpress भारत)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ मोहनलालगंज पुलिस ने शुक्रवार को एक हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी महिला सविता के देवर अजय रावत को पीजीआई थाना क्षेत्र के डडईन मोहद्दीनपुर से गिरफतार किया है। इस घटना का सूत्रधार सविता का पति संजय कुमार पहले ही सलाखों के पीछे है।
योजना बनाकर की गयी सविता की हत्या
पुलिस ने बताया कि सविता के पति संजय ने अजय के साथ मिलकर योजना के तहत सविता को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनो फरार हो गए। इसके बाद सात मई को पुलिस संजय कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस अजय की तलाश कर रही थी।
पहले धक्का देकर जमीन पर गिराया फिर पत्थर मारकर कर दी हत्या
बीते पांच मई को दोनो भाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से सविता को खुजौली मार्ग पर ले जाकर धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद सिर पर कंक्रीट का बडा पत्थर मारकर हत्या कर दिया।घटना की एफआईआर सविता के पिता रामनरेश ने पुलिस से किया था। जांच में यह बात सामने आयी थी कि संजय का प्रेम प्रसंग किसी अन्य महिला के साथ चल रहा था। जिसकी वजह से आए दिन दोनो के बीच झगडा होता रहता था।