बीकेटी मे देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानो लगी भीषण आग से मचा हड़कंप
बख्शी का तालाब के सीतापुर हाईवे आउटर रिंग रोड के पास देशी व इंग्लिश शराब की दुकानो मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे आस — पास के दुकानो तक पहुंच गई। घटना वहां हडकंप मच गया। मौके पर फायरविभाग को सूचना दी गई।
LUCKNOW
8:01 AM, May 8, 2025
Share:


शराब की दुकानें लगी भीषण आग(सौ0 R Express)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के सीतापुर हाईवे आउटर रिंग रोड के पास देशी व इंग्लिश शराब की दुकानो मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे आस — पास के दुकानो तक पहुंच गई। घटना वहां हडकंप मच गया। मौके पर फायरविभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद बीकेटी फायर स्टेशन से दो फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर
पहुंचे।
कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू
फायरकर्मीयो और बीकेटी पुलिस की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही इस आग की घटना मे दुकान मालिको को काफी नुक्सान हुआ है।
आग लगने के कारणो का लगाया जा रहा पता
आग की वजह से लगी अभी इसकी जांच की जा रही है। वही इस घटना के बाद से आस — पास के दुकानदार भी सहम गए है। राजधानी मे आए दिन आग लगने की घटनाए सामने आ रही है।