कानपुर में दर्दनाक सडक हादसे में चालक की मौत और परिचालक घायल
उत्तर प्रदेश/कानपुर में महाराजपुर थाने के सामने बुधवार को एक दिल का दहलाने वाला भयानक सड़क हादसा हुआ है। बता दे कि,फतेहपुर से लोहे के बड़े गाटर लादकर कानपुर जा रहा ट्रक ट्राला आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गया। जिसके बाद हादसे में एक दर्दनाक की मौत हो गई।जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
UTTAR PRADESH
10:57 AM, Jun 11, 2025
Share:


कानपुर में भयानक सडक हादसे से मचा कोहराम स्केच सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/कानपुर में महाराजपुर थाने के सामने बुधवार को एक दिल का दहलाने वाला भयानक सड़क हादसा हुआ है। बता दे कि,फतेहपुर से लोहे के बड़े गाटर लादकर कानपुर जा रहा ट्रक ट्राला आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गया। जिसके बाद हादसे में एक दर्दनाक की मौत हो गई।जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थानीय लोगो ने बताया किे,हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि,दोनो वाहनो के पडखच्चे उड गए। जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई करना शुरू किया।
भयायनक हादसे में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप घायल
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि,मारे गए चलाक की मौत इस प्रकार से हुई जिसे देखकर लोगो की रूह भी काप उठी। बता दे कि,लौहे की गाटर ट्रक की केबिन को फाड़ते हुए चालक के सीने के आर-पार हो जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है। वही दूसरी तरफ परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
दर्दनाक हादसे को देखकर लोगे के उडे होश
स्थानीय लोगे के मुताबिक,यहां भयानक हादसे बहुत ही ज्यादा देखने में खतरनाक रहा। जिसने भी यहा हादसा देखा उसके होश उड गए। लोगे ने बताया कि, आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी थी,जिसकी वजह से दर्दनाक हादसा हुआ। इसके अलावा,मौके पर पुलिस द्वारा केबिन को काटकर शव को निकाला जा रहा है।