सडक हादसे में पति की मौत पर ,पत्नी बेटे ने रेलवे ट्रेक पर सुसाईट का किया प्रयास,लखनऊ के बख्शी का तालाब की घटना
लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित नंदना के पास सीतापुर हाइवे किनारे मंगलवार सुबह लगभग दस बजे एक मां—बेटा ने अचानक रेलवे ट्रेक पर बेतहाशा दौडना शुरु कर दिया।
UTTAR PRADESH
1:01 PM, Jun 3, 2025
Share:


सुसाईट करने जा रहे मां—बेटे रेलवे ट्रेक पर सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित नंदना के पास सीतापुर हाइवे किनारे मंगलवार सुबह लगभग दस बजे एक मां—बेटा ने अचानक रेलवे ट्रेक पर बेतहाशा दौडना शुरु कर दिया। दोनो को बदहवास दौडता देख अवागमन कर रहे राहगीरों ने यह नजारा देखा तो किसी अनहोनी की आशंका को भांपकर दोनो को रेलवे लाइन से हटाने के लिए उनके पीछे दौड लगाई।लेकिन वह रुकने को तैयार न थे यह देखकर राहगीरों की एक बडी भीड जमा हो गई। तबतक पुलिस दोनो थाने पर ले आयी।
पति की मौत सुन चीत्कार कर उठी मां और उसका बेटा
लेकिन बख्शी का तालाब थाने पर मां—बेटा दोनो का दर्द और चीत्कार देखकर अपनी फरियाद लेकर आए बाकी फरियादियों की आखों से आंसू बह चले। कभी बेटा खुद को अभागा बताकर भगवान को कोस रहा था तो कभी उसकी मां पुलिस कर्मियों से हाथ जोडकर अपने पति के पास जाने की विनती कर रही थी।जबकि थाने पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी आखों में आंसू भरे उनको ढांढस बंधा रहे थे।
लखीमपुर में तैनात डूडा परियोजना अधिकारी की सडक हादसे में मौत
अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे ने बताया कि,लखीमपुर में तैनात डूडा के परियोजना अधिकारी 42 वर्षीय अजय कुमार सिंह की मंगलवार सुबह काम पर जाने के दौरान सीतापुर के हरिगांव कल्यानपुर के पास एक सड़क हादसे में गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला हॉस्प्टिल ले जाया गया। जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अजय कुमार सिंह मूलरुप से बस्ती जनपद के रहने वाले है और वह लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित व्रंदावन कालोनी में पत्नी रेनू और बेटा आयुष्मान के साथ रहते थे।