फिरोजाबाद में आठ साल की मासूम बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
फिरोजाबाद से दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर थाना नारखी इलाके में नानी के घर आई आठ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा ,आरोपी ने शव को बोरे में बांधकर घर के अंदर ही ईंट के चट्टे के पीछे छिपा दिया। जानकरी के अनुसार, घटना मंगलवार की शाम की है जहां पर लापता बच्ची जब नहीं मिली तो परिजन ने पुलिस से शिकायत की थी
UTTAR PRADESH
6:54 AM, Jun 19, 2025
Share:


स्केच सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/फिरोजाबाद से दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर थाना नारखी इलाके में नानी के घर आई आठ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा ,आरोपी ने शव को बोरे में बांधकर घर के अंदर ही ईंट के चट्टे के पीछे छिपा दिया। जानकरी के अनुसार, घटना मंगलवार की शाम की है जहां पर लापता बच्ची जब नहीं मिली तो परिजन ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस के अनुसार, शव बरामद कर एक आरोपी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।
परिजनो के अनुसार मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी, मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। परिजन की आशंका पर पुलिस के द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सच्चाई समाने आई कि, उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की और शव को कहां ठिकाने लगाया। इसके अलावा, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस -मामले में आरोपी के परिवार के तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मृतका के मामा ने तहरीर देकर थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से जांच की मांगं की । मामला लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था। मृत बच्ची हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। वह 27 मई को गर्मी की छुट्टियों में थाना नारखी क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल आई थी। लेकिन हैवानियत का शिकार हो गई।
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी कौशल को पकडा
परिजन की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने कई स्थानों पर खोजबीन की थी।जिसके बाद में परिजन ने बताया कि, बच्ची से एक युवक ने चाऊमीन मंगाई थी। पुलिस ने दो सौ मीटर दूर ठेल लगाने वाले से जब पूछताछ की तो पता चला कि, बच्ची 100 रुपये लेकर चाऊमीन लेने आई थी। इसके बाद पुलिस ने चाऊमीन मंगाने वाले युवक कौशल को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ पर कौशल ने बताया कि, उसने ही गला दबाकर बच्ची की हत्या की है और शव को बोरे में भरकर घर में छिपाया है।
मासूम के शव को देखते ही लोगोे के उडे होश
सूत्रो के अनुसार, पुलिस आरोपी को लेकर घर पहुंची और ताला तोड़ा तो दो कमरे के घर में एक कमरे से लगी दीवार के सहारे लगे ईंट के चट्टे को हटाया तो एक बोरा मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसमें से मासूम बच्ची का शव बरामद किया। बता दे कि, आठ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का आरोपी कौशल दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसे चोरी के एक मामले में नारखी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।