लखनऊ के बीकेटी इलाके में असामान्य स्थिति में बुजुर्ग की मौत
लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,संदिग्ध हालत में बुजुर्ग की मौत को लेकर पूरे परिवार के बीच मातम छाया हुआ है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। जिसको लेकर हडकंप मचा हुआ है।
lucknow
5:44 PM, Jan 6, 2026
Share:


photo by - google
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,संदिग्ध हालत में बुजुर्ग की मौत को लेकर पूरे परिवार के बीच मातम छाया हुआ है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। जिसको लेकर हडकंप मचा हुआ है।
परिजनो के बीच हडकंप
मृतक बुजुर्ग की पहचान 44 वर्षीय उमेश कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के भगवा जिला स्थित कुंज गांव के रहने वाले के रूप में हुई है। जो कि,कंप्यूटर की दुकान पर काम करते थे।परिवार में पत्नी अनीता एक बेटा एक बेटी है। परिवार वालो को रो— रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्होने ने तो सोच भी नही होगा कि,बुजुर्ग कल की सुबह नही देख पाएगा।
काम करवाने आए बुजुर्ग की मौत
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि, उमेश का लखनऊ में बख्शी तालाब के सैनिक विहार कॉलोनी में एक मकान है जिसकी तीसरी मंजिल पर निर्माण करवा रहे थे रविवार को वह बक्शी का तालाब आए हुए थे।
इलाज के दौरान मौत
परिजनो ने बताया है कि,बुजुर्ग रात में वह प्लांट के सामने अपने दोस्त दुली चंद्र गुप्ता के घर में रुके थे। जहां पर उनकी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख दुलीचंद गुप्ता ने इलाज के लिए सदा मौके शौ सैय्या अस्पताल ले गए। जिसके बाद परिजनो को सूचित किया गया कि,बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। अभी फिलहाल परिजनो के द्वारा इस घटना को लेकर कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है।

