लखनऊ के सरोजिनी नगर के इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से इलेक्ट्रीशियन की मौत
।लखनऊ के सरोजिनी नगर के इलाके में सडक हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल इलेक्ट्रीशियन की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सोमवार देर शाम वह अपने एक दोस्त के साथ उसकी मोटरसाइकल से किसी काम से गए हुए थे । उनके दोस्त ने उन्हें रात 10:00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ ऑफिस के पास उतार दिया था। जहां से वह पैदल घर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
lucknow
6:24 PM, Dec 16, 2025
Share:


अज्ञात वाहन की टक्कर से इलेक्ट्रीशियन की मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सरोजिनी नगर के इलाके में सडक हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल इलेक्ट्रीशियन की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सोमवार देर शाम वह अपने एक दोस्त के साथ उसकी मोटरसाइकल से किसी काम से गए हुए थे । उनके दोस्त ने उन्हें रात 10:00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ ऑफिस के पास उतार दिया था। जहां से वह पैदल घर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान मौत
घटना को लेकर स्थानीय लोगो की रोड पर भीड जमा हो गयी। लेकिन उधर से गुजर रहे एक परिचित राहुल उन्हें देखा तो आनन फानन में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गया। उसके बाद भाई कुलदीप को जानकारी दी । ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अनिल रावत ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनो को रो—रोकर बुरा हाल हो गया है।
पत्नी से हो चुका तलाक
मृतक की पहचान 47 वर्षीय अनिल रावत सरोजिनी नगर स्थित गोपाल खेड़ा के रहने वाले के रूप में हुई है जो कि,पेशे से प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन थे। सूत्रो के अनुसार, महानगर में रह रहे भाई कुलदीप ने बताया कि,उनके भाई अनिल की पैर की हड्डी टूट गई थी। जिसके चलते उनके पैर में रॉड पड़ी थी और उनका 2018 में पत्नी से तलाक हो गया था।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही जांच
घटना को लेकर पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई। पुलिस ने इस मामले को लेकर लोगो से पूछताछ की और अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। अभी तक अज्ञात वाहन को कोई भी सुराग नही मिला है। इस मामले में पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

