भारत—पाक सीजफायर के बीच आपातकालीन सहायता विमान (B-350 AMS) पाकिस्तान में दिखा
भारत—पाक सीजफायर के बीच आपातकालीन सहायता विमान (B-350 AMS) पाकिस्तान में दिखा
NEW DELHI
9:35 AM, May 12, 2025
Share:


X Handel WLVN
भारत।नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान में आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी कैम्पो को टार्गेट पर की गयी एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है।सीज फायर के दौरान अमेरिका की नेशनल न्यूक्लियर सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन का परमाणु आपातकालीन सहायता विमान (B-350 AMS) पाकिस्तान में देखा गया है।
पाक में न्यूक्लियर स्टोरेज फैसिलिटी में नुकसान के संकेत
सिंदूर आपरेशन के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान स्थित किरणा हिल्स स्थित न्यूक्लियर स्टोरेज फैसिलिटी में भी नुकसान के संकेत मिल रहे है। यहां पर अमेरिकी विमान की मौजूदगी से संकेत मिलने का मतलब है कि,हालात गंभीर हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निगरानी शुरू हो चुकी है।
मुम्बई हमलों के बाद सबसे घातक हमला
विज्ञापन
पिछले माह की 22 अप्रैल को जम्मू—कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में एम 4 कार्बाइन और एके—47 से लैस पांच हमलावर पर्यटक स्थल में घुस गए थे। यहां पर उन्होने पर्यटकों से उनके धर्म पूछकर गोली मार दिया।इस गोली बारी में कुल 26 लोग मारे गए थे। रक्षा सूत्रों के मुताबिक मुम्बई हमलों के बाद देश के अन्दर यह दूसरा सबसे बडा और घातक हमला था।
6 मई को भारतीय सुरक्षा बलो ने चलाया आपरेशन सिंदूर
आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया जिसमें पाकिस्तान में आतंकी कैम्पो पर किए गए एयर स्ट्राईक में 40 आतंकवादी मारे जाने का दावा किया गया है। यह आतंकी भारत में हुए कई आतंकी हमलों के सूत्रधार रहे है।