Fairing:विदाई समरोह मे हर्ष फायरिंग,बुर्जुग की मौत,जांच मे जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के काकोरी थाना के गहलवारा गांव मे विदाई समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग मे एक बुर्जुग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गहलवारा ग
लखनऊ
12:00 AM, Apr 17, 2025
Share:


विदाई समरोह मे हर्ष फायरिंग
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के काकोरी थाना के गहलवारा गांव मे विदाई समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग मे एक बुर्जुग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गहलवारा गांव के रहने वाले कारोबारी चाँद बाबू की बेटी की बीते रात विदाई समरोह का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम मे हर्ष फायरिंग की गई। जिसमे से निकली गोली चाँद बाबू के बड़े भाई शमशेर को लग गई।
मौके पर मची अफरा— तफरी
गोली लगते ही शमशेर पुरी तरह से लहूलुहान हो गए और वही पर गिर गए। इधर शमशेर के परिजनो को जब सूना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और शमशेर को हॉस्पिटल ले गए। जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुटी
सूचना मिलने पर काकोरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और हर्ष फायरिंग करने वालों का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ नहीं पता चला ।.फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले शख्श की तलाश करने के साथ ही शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच मे जुट गयी है।