खोजकर हारे परिजन,तीसरे दिन भी सुराग नही,बीकेटी थाने में गुमशुदगी दर्ज
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में रुदही और पर्वतपुर के रहने वाले दो दोस्तों का शुक्रवार को तीसरे दिन जब परिजनों को काई सुराग नही मिला,तो वह पुलिस के पास पहुंचे। यहां पर परिजनों की तरफ से पुलिस को इनकी गुमशुदगी की शिकायत दी गई है। पुलिस ने दोनो की गुमशुदगी दर्जकर तालाश शुरू किया है। वहीं परिजन भी अपने बच्चों की तलाश में जुटे हुए है।
lucknow
5:26 PM, Dec 19, 2025
Share:


अर्पित और चंदन पर्वतपुर हॉस्टल से 17 दिसम्बर की रात निकले थे,अब दोनो के परिजन खोज रहे सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में रुदही और पर्वतपुर के रहने वाले दो दोस्तों का शुक्रवार को तीसरे दिन जब परिजनों को काई सुराग नही मिला,तो वह पुलिस के पास पहुंचे। यहां पर परिजनों की तरफ से पुलिस को इनकी गुमशुदगी की शिकायत दी गई है। पुलिस ने दोनो की गुमशुदगी दर्जकर तालाश शुरू किया है। वहीं परिजन भी अपने बच्चों की तलाश में जुटे हुए है।
नाबालिक अर्पित गुप्ता साथी चंदन के साथ बाइक पर निकले
भौली बीकेटी निवासी मुकेश ने बताया कि,उनका 15 वर्षीय बेटा अर्पित गुप्ता अपने पर्वतपुर निवासी मित्र चंदन यादव के साथ बीते 17 दिसम्बर को उसके पर्वतपुर चौराहे के पास स्थित हास्टिल पर था। जहां से दोनो चंदन की बाइक पर एक साथ निकले थे। इसके बाद से दोनो का कोई पता नही चल सका।दोनो की खोज खबर मित्रों,रिश्तेदारों के घर शुक्रवार तक की गई है। लेकिन इनका कोई पता नही चल सका है।
बीकेटी पुलिस को दी गुमशुदगी शिकायत
शुक्रवार को मुकेश गुप्ता ने अपने बेटे अर्पित गुप्ता के साथ साथ उसके साथी चंदन यादव की गुमशुदगी बीकेटी पुलिस को दी है।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही दोनो का सुराग लगाना शुरू किया है। उनकी बाइक नम्बर यूपी 32 एल के 3009 और उनकी मोबाइल नम्बरों की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।
प्रेमिका की तलाश...
परिजनों से पूछतांछ और दोनो युवकों की गुमशुदगी पर बीकेटी पुलिस बिन्दुओं पर अपनी जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय सिंह ने बताया कि,दोनो युवकों के प्रेम सम्बंधों के साथ साथ कई अहम बिन्दुओं पर पुलिस अपनी जांच और युवकों की खोज कर रही है। जल्द दोनो को तलाश लिया जाएगा।

