लखनऊ के माल इलाके में रविवार आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
लखनऊ माल थाना के मड़वाना, बसहरी गांव निवासी 46, वर्षीय किसान नंद कुमार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
UTTAR PRADESH
5:34 PM, Jun 15, 2025
Share:


आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान नंद कुमार सौ०REx भारत
उत्तर प्रदेश । लखनऊ माल थाना के मड़वाना, बसहरी गांव निवासी 46, वर्षीय किसान नंद कुमार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वह रविवार तड़के सुबह घर से निकले थे और आकाशीय बिजली उन पर गिर गई।
घर से छाता लेकर निकले थे नंद कुमार
रविवार की सुबह मौसम में बदलाव के बाद हल्की बारिश हो रही थी। नंद कुमार घर से छाता लेकर बाग के लिए करीब सुबह 4 बजे निकले थे । वह जैसे ही माल-इटौंजा मार्ग पर पहुंचे, आकाशीय बिजली उन पर गिर गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोबाइल भी आकाशीय बिजली से हुआ खाक
मृतक किसान के बेटे विवेक ने बताया कि , उसके पिता के पास की पैड मोबाइल भी था जो कि मौके पर जला पाया गया। इसके बाद माल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
किसान को दैवीय आपदा के तहत मदद की कोशिश
एसडीएम मलिहाबाद ने बताया कि,उन्होंने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए है । मृतक किसान के परिवार को दैवीय आपदा राहत योजना से मदद दिलवाने में प्रशासन पूरी मदद करेगा।