खडे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार पिता—पुत्र की मौत,बीकेटी में सीतापुर हाइवे पर हुआ हादसा
कार खडी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गई
Lucknow,UP
8:52 AM, Apr 24, 2025
Share:


हादसा स्थल पर राहगीरों की भीड (सौ0 RExpress भारत)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढे छह बजे सीतापुर हाइवे पर देवरी रुखारा क्रासिंग के पास बरेली से अयोध्या जा रही एक कार खडी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। कार में सवार पांच में दो लोगों की मौत हो गयी।मृतक बरेली निवासी विकास चंद्र हजेला और उनका बेटा गौरव हजेला है।गौरव हजेला की पत्नी प्राची और बेटा अयान तथा कार चालक अर्पित दीक्षित घायल हो गए। जिनको ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
कार चालक अर्पित दीक्षित ने बताया कि,वह रात में साढे 12 बजे बरेली से अयोध्या के लिए निकले थे। उनकी कार इटौजा टोल के पास एक घंटा रुकी इसके बाद वह आगे बढे। सीतापुर हाइवे पर बीेकेटी में देवरी रुखारा क्रासिंग के पास किनारे एक बोरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खडी थी। कार इसमें पीछे से जा घुसी। इसकी वजह से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। सुबह साढे छह बजे यह सडक हादसा हुआ था।
कार चालक को आयी झपकी
राम सागर मिश्र हॉस्प्टिल में इलाज करवा रहा कार चालक अर्पित दीक्षित ने पुलिस को बताया कि उसको झपकी आ गयी जिससे यह हादसा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार के दोनो एयरबैग खुल गए थे लेकिन फिर भी चालक के बगल सीट पर बैठे विकास चन्द्र हजेला और पीछे बैठा गौरव हजेला को बचाया न जा सका है।