लखनऊ के पारा क्षेत्र में अनियंत्रित डिवाइडर और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहान रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के ठीक सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि, गाड़ी डिवाइडर को पार करते हुए उछलकर सीधे विश्वविद्यालय की बाहरी दीवार से जा भिड़ गई।
lucknow
4:55 PM, Dec 22, 2025
Share:


अनियंत्रित होकर डिवाइडर से उछली बोलेरो सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहान रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के ठीक सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि, गाड़ी डिवाइडर को पार करते हुए उछलकर सीधे विश्वविद्यालय की बाहरी दीवार से जा भिड़ गई।
हादसे को लेकर रोड पर जमा हुई भीड
स्थानीय लोगो के मुताबिक, बोलेरो गाड़ी काफी तेज गति में थी। अचानक से एक गाड़ी सामने आ गई जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर हवा में उछलते हुए यूनिवर्सिटी की दीवार को जा लगी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।
कार में सवार सभी लोग सुरक्षित
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि,कार मे सवार सभी लोग सुरक्षित है। इस हादसे में किसी कार में सवार किसी को भी कोई भी जनहानि नही हुई है। लेकिन हादसे को लेकर पूरे इलाके मेे हडकंप मचा हुआ है। लगातार क्षेत्र में बढते जा रहे सडक हादसो को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा बनी हुई है। पुलिस इस मामले को लेकर अभी फिलहाल जांच में जुटी हुई है।

