कसमंडा अपार्टमेंट में लगी भीषण आग,दमकल ने कई घंटो बाद आग पर पाया काबू
उत्तर प्रदेश/लखनऊ में कसमंडा अपार्टमेंट में सोमवार को आग लगने को मामला सामने आया है। शॉर्ट सर्किट के कारण पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई। जिसके बाद पुरे अपार्टमेंट में हडकंप मचा
UTTAR PRADESH
10:27 AM, Jun 9, 2025
Share:


कसमंडा अपार्टमेंट में लगी भीषण आग स्केच सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/लखनऊ में कसमंडा अपार्टमेंट में सोमवार को आग लगने को मामला सामने आया है। बता दे कि, शॉर्ट सर्किट के कारण पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई। जिसके बाद पुरे अपार्टमेंट में हडकंप मचा । आग इतनी ज्यादा भीषण लगी हुई थी,कई फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि,चारो तरफ बस धुंआ ही धुंआ दूर तक दिखाई दे रहा था। जिसके क्षेत्र के लोगे डर गए थे।जानकारी पाकर मौके पर तुरंत दमकल की गाडी पहुची।
घंटो की मेहनत के बाद दमकल ने पाया पर काबू
सूत्रो के अनुसार ,दमकल विभाग की टीम ने तुरंत से आग पर काबू पाने की कार्रवाई चालू की। जिसके बाद कई घंटो की कडी मेहनत के बाद दमकल की टीम के आग पर नियंत्रण किया।दमकल विभाग के अधिकारियो ने बताया कि,आग इतनी तेजी से फैलने के बाद भी किसी को जनहाानि नही हुई है लेकिन,संपत्ति का नुकसान हुआ है।
दमकल विभाग के द्वारा बयान
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताय कि,जब आग लगने की सूचना मिली, तब दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर मौके पहुंची। जिसके बाद दमकल की टीम ने बिना वक्त गवाए वक्त बिना घबराए कई घंटो की कडी मेहनत करने पर फैली आग पर काबू पाया।