Fight Between Two Groups: लखनऊ विश्वविद्यालय मे छात्रो के दो गुटो मे मारपीट,घायल हुए कई छात्र
उत्तर प्रदेश/लखनऊ विश्वविद्यालय मे बुधवार को छात्रो के दो गुटो मे लाठी — डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मे कई छात्र घायल हो गए। तो कई छात्रो के
लखनऊ
12:00 AM, Apr 9, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ विश्वविद्यालय मे बुधवार को छात्रो के दो गुटो मे लाठी — डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मे कई छात्र घायल हो गए। तो कई छात्रो के शरीर पर बेल्ट और डंडो के निशान छप गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मीयो ने छात्रो के दोनो घुटो को समझा बुझाकर अलग किया। साथ ही घायलो को हॉस्पिटल भेजा।
परिसर मे बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात
छात्रो के द्वारा मारपीट की इस घटना के बाद विश्वविद्यालय मे और अधिक पुलिस कर्मीयो की तेनाती कर दी गई है। साथ ही छात्रो को अराजकाता फैलाने पर उनपर शख्त कार्यवाई की शख्त हिदायत दी गई है।