मुंडेबाबा देव स्थल पर शवदाह घर बनवाने के विरोध में मलिहाबाद के भदेसरमउ में मारपीट हंगामा, 50 से अधिक पर केस दर्ज
लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के गांव भदेसरमउ स्थित मुंडेबाबा देव स्थल पर किए जा रहे निर्माण कार्य को शवदाह स्थल बनाए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम रोकवा दिया। प्रधान पक्ष ने सफाई दी कि यह श्रद्वालुओं के लिए टीन शेड बरामद बन रहा है। लेकिन ग्रामीण नही माने,आखिरकार दोनो पक्षों से ग्रामीण जमा हो गए। देखते ही देखते पूरा निर्माण स्थल अखाड़ा बन गया।
lucknow
7:10 PM, Dec 24, 2025
Share:


मुंडेबाबा देव स्थल पर शवदाह घर बनवाने के विरोध में मलिहाबाद के भदेसरमउ में मारपीट हंगामा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के गांव भदेसरमउ स्थित मुंडेबाबा देव स्थल पर किए जा रहे निर्माण कार्य को शवदाह स्थल बनाए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम रोकवा दिया। प्रधान पक्ष ने सफाई दी कि यह श्रद्वालुओं के लिए टीन शेड बरामद बन रहा है। लेकिन ग्रामीण नही माने,आखिरकार दोनो पक्षों से ग्रामीण जमा हो गए। देखते ही देखते पूरा निर्माण स्थल अखाड़ा बन गया। इस घटना में महिला प्रधान विजयलक्ष्मी ने दूसरे पक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें पुलिस ने महिलाओं सहित 28 नामजद और 25 अज्ञात पर मारपीट,लूट सहित कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इस घटना में प्रधान पक्ष से कई लोग घायल बताए जा रहे है।
प्रधान बोली मुंडे बाबा देव स्थान पर किया जा रहा टीन शेड बरामदा निर्माण
भदेसरमउ की महिला प्रधान विजयलक्ष्मी ने बताया कि,निर्माण समिति अध्यक्ष झूरी लाल द्वारा हमारे ग्राम पंचायत के मुंडे बाबा देवस्थान पर आगंतुक श्रद्धालु भक्तगणों के लिए प्रस्तावित कार्य टीन शेड बरामदा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर गांव के ही निवासी रघुनंदन व श्री राम द्वारा कार्य कर रहे मजदूर रामनरेश,रंजीत मिस्त्री सुशील कुमार मोर्य व प्रेम का काम बंद करवा दिया। जब झूरी लाल श्री राम औतार मेवालाल अपने पति संतोष कुमार मौर्य को लेकर कार्यस्थल पर पहुंची तो वहां पर आरोप लगाया गया कि,मुर्दा जलाने वाला घाट बनवा जा रहा है। प्रधान ने यह समझाया कि आगंतुक श्रद्धालु आते रहते हैं तो उन्हें छाया में बैठने का टीन शेड बरामदा के रूप में बनवा रही हूँ। लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हुए और गांव में फोन करपरिवार व मोहल्ले के लगभग 50 लोगों को बुला लिया।
प्रधान और लेखपाल की सांठगांव के चलते लवकुश बाबा को जारी हुई नोटिस
देवस्थान पर लगभग एक वर्ष से निवास कर रहे लव कुश निवासी ग्राम गौसखेड़ा मजरा कसमंडी खुर्द, मलिहाबाद लखनऊ को जमीन कब्जा करने पर धारा 67 की नोटिस जारी की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान लवकुश बाबा की झोपड़ी को हटवाकर उस पर शवदाह गृह बनवा रही है। इसमें लेखपाल की भूमिका भी है। हम अब लव कुश बाबा को गांव की शमशान भूमि में बने बांग्ला को नहीं हटने देंगे। ग्राम प्रधान पक्ष के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों के आगे प्रधान की एक नही चली।जिसके बाद प्रधानी रंजिश का लाभ उठाकर प्रधान ने केस दर्ज करवा दिया।
प्रधानपति ने मलिहाबाद पुलिस दी घटना की सूचना पर पुलिस देर से पहुंची
महिला प्रधान विजय लक्ष्मी का आरोप है कि उनके पति ने मलिहाबाद पुलिस को इस घटना की सूचना दिया लेकिन पुलिस कुछ देर से पहुंची। लेकिन वहां पर मारपीट के लिए आमादा लोगों से बचत के लिए एफपीओ अध्यक्ष से राधेश्याम दीक्षित से मदद ली गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनो पक्षों से अलग अलग बयान दर्ज किए। इस मारपीट की घटना में प्रधान के छोटे देवर उमाशंकर की पत्नी मंजू देवी के कान के सोने के बाले लूट ली गई। गर्दन दबाने से गंभीर चोटे उन्हें आई है, देवर गिरजा शंकर मौर्य के हाथ में चोट लगी है निर्माण समिति के अध्यक्ष झूरी लाल के पीठ पर चोट आई है।
महिलाओं सहित 28 नामजद और 25 अज्ञात,कुल 50 से अधिक पर केस दर्ज
प्रधान का आरोप है कि, लामबंद होकर गांव निवासी श्री राम,रघुनंदन पुत्र राम औतार,रामविलास पुत्र चंद्रिका,संतोष पुत्र राधेश्याम, विमलेश कुमार पुत्र राधेश्याम,सौरभ साहू पुत्र राज किशोर,अमित साहू उर्फ संजू साहू पुत्र राज किशोर,संध्या साहू पुत्री राजकिशोर,खुशी साहू पुत्री राजकिशोर,शिव देवी पत्नी राजकिशोर,रामदेवी पत्नी हुबलाल, शिवम पुत्र हुवलाल,शिवानी पुत्री हुबलाल,करिश्मा पुत्री श्री राम,अंजू पुत्री श्री राम, नितिल पुत्र श्री राम, मीरा पत्नी श्री राम, शिल्पी साहू पुत्री कालीचरण, शीलू साहू पुत्री कालीचरन, प्रदीप साहू पुत्र रामविलास, आयुष उर्फ ऋतिक पुत्र संदीप, शिवदयाल पुत्र छोटेलाल, शैलेंद्र पुत्र शिवदयाल, भैयालाल पुत्र छोटेलाल, अखिलेश पुत्र भैया लाल, रामचंद्र पुत्र मुत्रीलाल, चंद्ररानी पत्नी रामचंद्र तथा अन्य अज्ञात करीब 25 लोग लामबंद होकर लाठी डंडों लात घुसो आदि ने मारपीट करते हुए हम सभी को उक्त कार्य स्थल पर मौजूद लोगों को भगा दिया। उक्त सभी लोगों ने बहुत गंदी-गंदी गालियां हमें व हमारे पति एवं परिवार के लोगों को दे रहे है तथा निर्माण कार्य कर रहे लेबर मिस्त्री को भी धमका रहे हैं, कि यदि अपने निर्माण कार्य किया तो सभी को जान से मार देंगे और फर्जी झूठा मुकदमा बनाकर फसा देंगे जीवन भर सभी जेल में सड़ते रहोगे।

