Fire Accident:तीन मंजिला इमारत मे लगी आग,दमकल की गाड़ी एक घंटे से आग बुझाने का कर रही प्रयास
उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे आबादी से भरे इलाके मे स्थित एक मकान मे भीषण आग लगने से हड़कप मचा गया। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। मौके पर दमकल
लखनऊ
12:00 AM, Mar 29, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे आबादी से भरे इलाके मे स्थित एक मकान मे भीषण आग लगने से हड़कप मचा गया। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। मौके पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बता दे कि,शाम को चार बजे के बाद लगी है और तब से इसे लगातार बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुरनिया से पक्के पुल तक दिख् रही आग की लपटें
आग तीन मंजिला मकान के उपरी हिस्से मे लगी है। जिससे इसकी लपटे काफी उपर तक जा रही है। जो कि,पुरनिया से पक्के पुल तक साफ तरीके से दिखाई दे रही है। आग की चिंगारियों तेजी से फैल रही है। पूरा इलाका ही धूए के बवंडर से भर गया है।