1090 चौराहे के पास चलती कार बनी आग का गोला
उत्तर प्रदेश/राजधानी लखनऊ के इलाके हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 1090 चौराहे के पास चलती कार में आग लगी।
UTTARPRADESH
1:21 PM, Jun 4, 2025
Share:


सौ0 RExpressBharat I
उत्तर प्रदेश/राजधानी लखनऊ के इलाके हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 1090 चौराहे के पास चलती कार में आग लगी। देखते ही देखते कार ने आग के गोले का रूप ले लिया। हादसे के दौरान पूरी रोड पर हडकंप मचा। मौके पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद।