Fire Broke Out :शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के चौथे माले पर लगी भीषण आग,कमरे रखा सारा सामन जलकर राख
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गैलेंट में पार्टमेंट के चौथ फ्लोर पर अचानक आग लग गई। आग शॉर्ट सकिर्ट की वलह से लगी थी। आग लगने
लखनऊ
12:00 AM, Apr 9, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गैलेंट में पार्टमेंट के चौथ फ्लोर पर अचानक आग लग गई। आग शॉर्ट सकिर्ट की वलह से लगी थी। आग लगने से चौथे फ्लोर मौजूद कमरे मे रखा सारा सामना जलने लगा। मौके पर दमकल की हाइड्रोलिक गाड़ी पहुंची और अन्य दमकल की गांड़ियां भी पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
CFO दमकल कर्मियों के साथ पहुंचे मौके पर
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते मौके पर दमकल और हाइड्रोलिक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर मै भी पहुंचा। आग चौथे माले पर लगी थी। इसीलिए हमारी टीम को हाइड्रोलिक मशीन की जरूरत पड़ी। फिलहाल स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण मे है। आग पर टीम ने काबू पा लिया। घटना मे किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।
चौथे फ्लोर पर मौजूद रूम रखा जरूरी सामान जलकर खाक
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि घटना मे चौथे फ्लोर पर मौजूद एक कमरे मे बेड और अलमारी मे आग लग गई थी। अलमारी मे कुछ जरूरी सामान था। वो भी जलकर राख हो गया है।