Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/fire broke out a patient died in a scream of fire at lokbandhu hospital late at night 250 was done on rescue general opd started normally

Fire Broke Out:लोकबंधु अस्पताल मे देर रात लगी भीषण आग से मची चीख पुकार में एक मरीज की मौत,250 को किया गया था रेस्क्यू ,जनरल ओपीडी सामान्य रूप से शुरू

उत्तर प्रदेश/लखनऊ उत्तर प्रदे शलखनऊ लोकबंधु अस्पताल में जनरल ओपीडी सामान्य रूप से शुरू हो गई है। अस्पताल में आग लगने की घटना से तीन वार्ड प्रभावित ह

लखनऊ

12:00 AM, Apr 15, 2025

Share:

Fire Broke Out:लोकबंधु अस्पताल मे देर रात लगी भीषण आग से मची चीख पुकार में एक मरीज की मौत,250 को किया गया था रेस्क्यू ,जनरल ओपीडी सामान्य रूप से शुरू
logo

file photo

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश/लखनऊ उत्तर प्रदे शलखनऊ लोकबंधु अस्पताल में जनरल ओपीडी सामान्य रूप से शुरू हो गई है। अस्पताल में आग लगने की घटना से तीन वार्ड प्रभावित हुए थे, जिसमें आईसीयू भी शामिल है। निदेशक लोकबंधु अस्पताल संगीता गुप्ता ने बताया, "सुचारू रूप से OPD की व्यवस्था चल रही है। सभी चैंबर में डॉक्टर बैठे हुए हैं। कुछ जांच ऊपर के फ्लोर पर होंगी जो अभी बंद है। बता दे किआशियाना स्तिथ लोकबंधु अस्पताल मे देर रात रात भीषण आग लग गयी थी। आग दूसरी मंज़िल से पर लगी थी। जिसके कार दूसरी मंजिल पर मौजूद ICU और फीमेल मेडिसिन वार्ड आग की जद मे आ गए। उस वक्त दोनेा वार्डो मे लगभग 55 मरीज मौजूद थे। मरीज़ों और तीमारदारो के कुछ समझने से पहले आग ने विकराल रूप ले लिया इस दौरान वार्ड मे चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गयी।

चारो तरफ धूआ,मची चीख पुकार

आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि अस्पताल मे चारो तरफ धूआ भर गया। हर तरफ चीख-पुकार मच गयी। इसी बीच अस्पताल कर्मियों ने बिजली काट दी। इससे हर तरफ अंधेरा फैल गया जिस वजह से मरीज़ों को बाहर निकलने के काफी दिक्कते होने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने तक आग दूसरे वार्डो मे भी फैल गयी थी। कोई अपने पापा को बचाने के लिए गुहार लगा रहा था तो कोई अपने पति को बचाने के लिए मदद मांग रही थी।

डॉक्टरों,नर्सो,अस्पतालकर्मियों,तीमारदारो और दमकलकर्मियों के साथ पुलिस ने मिलकर किया मरीजो को रेस्क्यू

अफरातफरी के बीच डॉक्टरों,नर्सो,अस्पतालकर्मियों,तीमारदारो और दमकलकर्मियों के साथ पुलिस ने मोबाइल व टोर्च की रोशनी से मरीज़ों को रेस्कूयु करना शुरू किया। मौके पर, मंडलायुक्त रौशन जैकब,DM विशाख जी, पुलिस कमिश्नर अमरेंन्द्र कुमार सेंगर समेत सभी लोग घटनास्थल पर पहुचे ।हालातों का ज़ायजा लेने के साथ मौके पर राहत बचाव कार्य मे तेज़ी लाने के निर्देश दिए। CFO मंगेश कुमार भी अपनी टीम के साथ दमकल की कई गाड़ियों के साथ मौके पर आग को बुझाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। बताया जा रहा अस्पताल मे करीब 250 मरीज मौजूद थे। जिन्हे आनन-फानन मे रिस्कयु करते हुए लखनऊ के अलग-अलग अस्पतालों मे भर्ती कराया गया।

युद्धस्तर पर ऑपरेशन चलाकर मरीजो को बचाया गया

डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि देर रात अग्निकाण्ड की इस्तिथि पर काबू पाया गया और पुलिस के अफसरों ने भी युद्धस्तर पर ऑपरेशन चलाकर मरीजो को बचाने का काम किया। खुद पुलिस कमिश्नर ने इस ऑपरेशन की कमान संभाली और मौके पहुंचकर फ़ोर्स के सभी को युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य के आदेश दिए।

मरीज़ों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंन्द्र कुमार सेंगर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी जानकारी मिलते ही लोकबंधु अस्पताल पहुचे उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो और DM से पूरी जानकारी लीं। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद मरीज़ों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन उस वक्त तक कोई दुर्घटना प्रकाश मे नहीं आई थी।

मामले का संज्ञान खुद CM योगी आदित्यनाथ ने लिया:बृजेश पाठक

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मामले का संज्ञान खुद CM योगी आदित्यनाथ ने लिया। उन्होने देर रात अफसरों से बात कर घटना की जानकारी लीं। त्वरित्व कार्यवाई के निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए राहत बचाव कार्य के लिए SDRF की टीम को रवाना किया गया। खुद शासन स्तर से अधिकारियो ने घटनास्थल का मुआईना किया।

पार्थ सारथी सेन शर्मा,प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, यूपी

प्रमुख सचिव ने बताया कि आग लगने के बाद अस्पताल से निकाले गए मरीज़ों को सिविल, बलरामपुर, KGMU,लोहिया व अन्य अस्पतालों मे शिफ्ट किया गया है।

घटना मे एक बुर्जुग की मौत

वही सिविल अस्पताल मे लाये गए हुसैनगंज के छितवापुर निवासी 61 वर्षीय राजकुमार प्रजापति को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि लोकबंधु अस्पताल मे बिजली कटने के बाद ऑक्सीजन आपूर्ती बंद हो गयी जिसके चलते उनकी मौत हो गयी ।

.

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.