Fire Broke Out:महिंगवा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव मे मजदूर की झोपड़ी मे लगी आग,ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर खाक
उत्तर प्रदेश/लखनऊ महिंगवा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव मे रविवार दोपहर गैस पर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर मे आग लगने से बढ़ा धमका हो गया। धमके मे
लखनऊ
12:00 AM, Apr 6, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ महिंगवा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव मे रविवार दोपहर गैस पर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर मे आग लगने से बढ़ा धमका हो गया। धमके मे झोपड़ी मे आग लग गई और गृहस्थी का सारा सामान चलकर खाक हो गया। वही घर मे रखे बक्शे को बचाने के चक्कर मे मजदूर राजकुमार आग की चपेट मे ओर बुर तरह झुलस गए।
बेटी बना रही थी गैस पर खाना आग लगते भागी बाहर
बता दे कि मजदूर राजकुमार की 16 साल की बेटी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी अचानकगैस सिलेण्डर मे आग लग गई। फिर सिलेण्डर मे धमका हो गया। आग लगते ही मजदूर की बेटी तुरंत झोपड़ी से बाहर भागी और राजकुमार को तुंरत आग लगने की जानकरी दी। लेकिन जब तक मजदूर घर पहुंचा तक पूरी झोपड़ी मे आग लग चुकी थी।
सूचना देने के डेढ घंटे बाद भी नही पहुंची दमकल की गाड़ी
मौके पर दमकल की टीम को सूचना दी गई। लेकिन सूचना देने के डेढ घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी नही पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से सबमर्सिबल चलकार किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।