Fire in Prayagraj:शिक्षा निदेशालय में आग लगी या लगाई गई? 1500 शिक्षको की फर्जी नियुक्तयों से जुड़ी फाइले राख
शिक्षा निदेशालय मे लगी आग को घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है।
paryagraj
7:49 AM, Apr 30, 2025
Share:


शिक्षा निदेशालय में आग लगी( शिक्षा निदेशालय में लगी आग की फोटो)
उत्तर प्रदेश/प्रयागराज शिक्षा निदेशालय मे लगी आग को घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसे 15 दिन में अपनी जांच आख्या देने के लिए कहा गया है।
1500 शिक्षको की फर्जी नियुक्तयों से जुड़ी फाइले राख
गौरतलब है कि इस अग्निकांड की घटना मे 1500 शिक्षको की फर्जी नियुक्तियो से जुड़ी फाइले भी जलकर राख हो गई है। जिसके बाद ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या सचुमुच मे आग लगी थी। या फिर किसी ने जानबूझकर लगाई।
शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों का होगा सेफ्टी
ऑडिट
प्रयागराज मे इस अग्निकांड की घटना के बाद बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग सर्तक हो गया है। विभाग ने आग लगने के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही भविष्य में बचाव की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। कार्यालयों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिया गया है।