सीतापुर में पांच साल मासूम बच्ची का शव गन्ने के खेत से कई टुकडो में बरामद
सीतापुर के थानगांव इलाके में चार दिन से लापता एक बच्ची का शव खेत से कई टुकडों में पाया गया है। घटना ने एक फिर से हैवानियत की हदों को पार करते हुए।ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों के लिए न्यायपालिका और कार्यपलिका को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना में बच्ची के साथ दुष्कर्म की संभावना व्यक्त की जा रही है लेकिन पुलिस इन सब बातों से इनकार किया है।
UUTAR PRADESH
9:26 AM, Jun 21, 2025
Share:


सीतापुर में मासूम बच्ची की हत्या से सम्बंधित स्केच सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश/सीतापुर के थानगांव इलाके में चार दिन से लापता एक बच्ची का शव खेत से कई टुकडों में पाया गया है। घटना ने एक फिर से हैवानियत की हदों को पार करते हुए।ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों के लिए न्यायपालिका और कार्यपलिका को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना में बच्ची के साथ दुष्कर्म की संभावना व्यक्त की जा रही है लेकिन पुलिस इन सब बातों से इनकार किया है।
जंगली जानवर ने बच्ची को बनाया शिकार
जहां पर ग्रामीण और परिजन हत्या की बात कह रहे है वहीं पुलिस की थ्योरी अलग है। सीतापुर पुलिस का कहना है कि,बच्ची की मौत जंगली जानवर द्वारा किए गए शिकार से हुई है।पुलिस ने बताया कि,बजरंग गढ़ पांच बर्षीय जिकरा 17 जून को सुबह 11 बजे गांव से अचानक लापता हो गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके बिना समय बर्बाद किए बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। उसी दिन गांव से करीब 200 मीटर दूर जगमोहन के गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने कुछ हड्डियां पड़ी देखीं। इन अवशेषों में खोपड़ी, दोनों हाथ की हड्डियां, कॉलर बोन, निचला जबड़ा पाया गया और खेत में ही काले रंग की नेकर भी पाई गई। नेकर से परिजनों ने बच्ची की पहचान किया।
पोस्टमार्टम रिर्पोट से खुलेगा मौत का रहस्य
सीओ महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने इस घटना को लेकर बताया है कि,बच्ची की मौत अभीतक किसी हिंसक जानवर द्वारा किए जाने के संकेत मिल रहे है। जिस प्रकार से उसका कंकाल मिला है उसका मतलब यही सामने आ रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट साबित करेगी।