इटावा में यादव कथावाचक से मारपीट की घटना में चार आरोपी गिरफतार
इटावा में कथा वाचक मुकुट मणि और उनके साथी संत कुमार यादव निवासी सिविल लाइन जवाहरपुर गांव इटावा के साथ मारपीट,अभद्रता और बाल काट दिए गए। इस माह जून को हुई इस घटना पर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर चार आरोपियों पर केस दर्ज किया।
UTTAR PRADESH
4:05 PM, Jun 24, 2025
Share:


इटावा का बकेवर थाना सौ0 GOOGLE
उत्तर प्रदेश। इटावा में कथा वाचक मुकुट मणि और उनके साथी संत कुमार यादव निवासी सिविल लाइन जवाहरपुर गांव इटावा के साथ मारपीट,अभद्रता और बाल काट दिए गए। इस माह जून को हुई इस घटना पर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर चार आरोपियों पर केस दर्ज किया। पुलिस की पूछतांछ में यह सामने आया है कि कथा वाचक ने पहले खुद को ब्रहम्मण बताया जबकि वह यादव जाति से है। जिसके बाद यह घटना हुई।
चारा आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा गया
इटावा पुलिस ने बताया कि,मंगलवार को वीडियो के आधार पर चार आरोपियों की शिनाख्त की गई है। इन सभी को गिरफतार कर लिया गया है।इसमें आशीष तिवारी,उत्तम अवस्थी,प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे निवासी गण गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा,जबकि निक्की अवस्थी जिसने बाल वह भी इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इन चारों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।