कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार चार की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
बुलंदशहर कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी रास्ते मे ही हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि तीन पुलिसकर्मियों और एक कैदी की मौके पर मौत हो गई।
FIROZABAD
10:17 AM, May 8, 2025
Share:


पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार(सौ0 R Express)
उत्तर प्रदेश/फिरोजाबाद से बुलंदशहर कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी रास्ते मे ही हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि तीन पुलिसकर्मियों और एक कैदी की मौके पर मौत हो गई। गई। जबकी दो अन्य घायल पुलिस कर्मीयो को आनन — फानन मे ट्रामा ले जाया गया। जहां दोनो का इलाज जारी है।
चालक को आई क्षपकी और हो गया हादसा
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चालक को क्षपकी आ गई होगी।जिस कारण गाड़ी सड़क किनारे खडे डंपर से गाड़ी जा टकराई और हादसा हो गया।