इटौजा पावर हाउसे के सामने मायके जा रही महिला से ठगी,केस दर्ज
इटौंजा पावर हाउस के सामने शाम लगभग साढे चार बजे ठगों ने ससुराल से मायके शाहपुर जा रही महिला शिल्पी तिवारी को ठगी का शिकार बनाया है। ठग महिला के पर्स से लगभग ढाई हजार नकदी और 60 हजार की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर गुरुवार को महिला ने इटौजा पुलिस से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई है।
UTTAR PRADESH
3:11 PM, Jun 19, 2025
Share:


ठगी का शिकार पीडित महिला शिम्पी तिवारी सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा पावर हाउस के सामने शाम लगभग साढे चार बजे ठगों ने ससुराल से मायके शाहपुर जा रही महिला शिल्पी तिवारी को ठगी का शिकार बनाया है। ठग महिला के पर्स से लगभग ढाई हजार नकदी और 60 हजार की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर गुरुवार को महिला ने इटौजा पुलिस से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई है।
चिनहट ससुराल से इटौजा मायके जा रही थी महिला
चिनहट हरदासी खेडा ससुराल से इटौजा के शाहपुर जा रही शिम्पी तिवारी का कहना है कि कि,वह बुधवार की शाम को लगभग साढे चार बजे हरदासी खेडा चिनहट से इटौजा क्रसिंग के पास पहुंची। वहां से शाहपुर टैम्पो स्टैण्ड के लिए पैदल जा रही थी। इटौजा पावर हाउस के सामने पैदल क्रासिंग पार करने के बाद दो युवकों ने उससे पूछा आई कैम्प कहां लगा है उसका पता पूछने के बहाने दो व्यक्तियों ने उसे रोका।
पीछे पलटकर देखा तो नकदी ज्वैलरी लेकर ठग गायब
ठगों के कहने पर जब शिम्पी कपूर लेकर आयी तो उसके हाथ की मुटठी में कपूर रखकर मुटठी बंद करवाई गई। फिर उससे उसके सारे पैसे और पहनी हुई ज्वैलरी निकालकर एक कागज में रखने के लिए कहा। उससे ओम नम:शिवाय 51 बार बोलकर 11 कदम चलकर मुटठी खोलनें के लिए कहा गया।शिम्पी का आरोप है जब उसने मुटठी खोला और पीछे देखा तो दोनो वहां से गायब हो चुके थे। उसके गहने और नकदी भी गायब हो चुकी थी।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज इकटठा कर रही
इटौजा के अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस केस दर्जकर सीसीटीवी फुटेज इकटठा कर रही है। ठगों की तलाश की जा रही है।