Fraudste Arrested :मेरठ के टप्पेबाजों का गैंग राजधानी लखनऊ में हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश/लखनऊ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लखनऊ सक्रिय चल रहे मेरठ के टप्पेबाजों के गैग को गिरफ्तार किया है। ये टप्पेबाज भीड़ —
लखनऊ
12:00 AM, Apr 10, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लखनऊ सक्रिय चल रहे मेरठ के टप्पेबाजों के गैग को गिरफ्तार किया है। ये टप्पेबाज भीड़ — भाड़ वाले इलाको मे चौराहों पर गाड़ी का गेट खटखटाकर टप्पेबाजी करते थे। बृहस्पतिवार को भी ये टप्पेबाज टेप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हे रंगे हाथो दबोच लिया।
चारो गिरफ्तार टप्पेबाजो के पास से 23 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस की गिरफ्त मे आए इन चारो टप्पेबाजो के पास से पुलिस टीम को 23 मोबाइल फोन बरामद हुए है। जिनकी कीमत लगभग नौ लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रविंद्र कुमार, रिजवान, रिज्जू और अजीम के रूप में हुई।