Funeral Rites :सड़क हादसे मे मारे गए परिवार के चार लोगो की उठी अर्थी,मासूम को किया गया दफन
उत्तर प्रदेश/लखनऊ खाटूश्याम श्याम दर्शन के लिए गए जिस परिवार की सड़क हादसे से मौत हो गई थी। उनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। जब एक साथ चार आर्थ
लखनऊ
12:00 AM, Apr 14, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ खाटूश्याम श्याम दर्शन के लिए गए जिस परिवार की सड़क हादसे से मौत हो गई थी। उनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। जब एक साथ चार आर्थिया उठी तो चीक पुकार मच गई। नजारा देख लोगो का दिल दहल गया। एक ही परिवार के पांच लोगो का यू दुनिया से चले जाने से उनके अपनो पर क्या गुजरी होगी इसे शब्दो मे बया कर पाना काफी मुश्किल है।
छह महीने की मासूम को किया गया दफ़न
ये नजारा देख जा लोगो दहल गए थे लेकिन जब छह महीने की बेटी दफन किया गया तो मानो मौजूद लोगो का कलेजा छल्ली हो गया हो। लोगो का कहना है कि मासूम अभी दुनिया मे आई ही थी कि उसकी जीवन लीला ही समाप्त हो गई।