Ganga Expressway:सीएम योगी किया गंगा एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण
सीएम योगी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया।
up,Varanasi
8:54 AM, Apr 27, 2025
Share:


सीएम योगी गंगा एक्सप्रेसवे सर्वेक्षण करते(social image)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ सीएम योगी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया।उन्होंने हरदोई,शाहजहांपुर और हापुड़ जिलों में इस परियोजना के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। सीएम ने जल्द से जल्द गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिये है। गंगा एक्सप्रेसवे बदायूं से हरदोई तक 151.7 किमी, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किमी और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किमी के तीन समूहों का निर्माण हो रहा है।
इन जिलो और गांवो से होकर गुजरती है गंगा एक्सप्रेसवे
मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज।
गांव
गंगा एक्सप्रेस के लिए पिंडरा तहसील परानापुर, आराजी चंद्रावती, रैपुरा, गुरवट, कनकपुर तिवारीपुर, रामदत्तपुर, करोमा, गहरवारपुर, दुनियापुर, भटौली, सुरवां, गोकुलपुर, पच्छिमपुर, पूरबपुर, खानपट्टी, पयागपुर, पलिया शम्भूपुर, पुवारी खुर्द, हरदासपुर, नोनौटी, लुच्चेपुर, सराय काजी, गड़वा, पट्टी जमन पयागपुर
बजट में योगी सरकार ने चार नये एक्सप्रेसवे बनाने...
यूपी की योगी सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। बजट में योगी सरकार ने चार नये एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। इसके लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। चार नये एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।