Ganga Expressway:राफेल से लेकर जगुआर और मिराज करेंगे लैंडिंग,गंगा एक्सप्रेसवे पर दिखेगी वायुसेना की ताकत
राफेल से लेकर जगुआर और मिराज करेंगे लैंडिंग,गंगा एक्सप्रेसवे पर दिखेगी वायुसेना की ताकत
Shahjahanpur
2:42 PM, May 1, 2025
Share:


गंगा एक्सप्रेसवे पर दिखेगी वायुसेना की ताकत( एक्सप्रेसवे की फोटो)
उत्तर प्रदेश/शाहजहांपुर जिले के लिए दो मई यानि शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन पहली जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतरेंगे। जिसमे राफेल से लेकर जगुआर और मिराज शामिल होगे। खुद सीएम योगी भी इस एतिहासिक क्षण को देखने के लिए वहां मौजूद होगे।
एयर शो में युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों का ट्रायल
शाहजहांपुर में बने गंगा एक्सप्रेसवे एयर शो किया जाएगा। पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर इतने आधुनिक एयरक्राफ्ट्स टेकऑफ और लैंडिंग करेगा। एयर शो में युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों की तैयारियों का किया ट्रायल किया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली नाइट लैंडिंग एयर स्ट्रिप भी है ट्रायल के लिए तैयार
बता दे कि गंगा एक्सप्रेसवे पर रात के समय मे भी लैंडिंग की जा सकेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। दिन के बाद रात में भी लड़ाकू विमानों अपना एयर शो करेगे।
एयर शो को देखते हुए इंडियन एयरफोर्स ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में लिया
गौरतलब है कि एयर शो को देखते हुए इंडियन एयरफोर्स ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में लिया। जिसमे दो मई की शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक एक्सरसाइज होगा। जिसमे राफेल, SU-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, C-130J, AN-32, MI-17 V5 हेलिकॉप्टर अभ्यास करेगे।