हाफ डाला की टक्कर से शौच जा रही महिला के पैर टूटे,ट्रामा सेंटर रिफर
बख्शी का तालाब इलाके के इटौजा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह महोना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास बाराबंकी से इटौंजा मंडी आम लादने जा रहे एक तेज रफतार हाफ डाला ने सड़क पारकर शौचालय जा रही महिला चपेट में आ गयी। इसमें से महोना की रहने वाली रामेश्वरी के दोनो पैर डाला की चपेट में आकर टूट गए।
UTTAR PRADESH
2:48 PM, Jun 21, 2025
Share:


हादसे के बाद मौरंग के ढेर पर चढे हाफ डाला को घेरे राहगीर सौ0REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में बख्शी का तालाब इलाके के इटौजा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह महोना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास बाराबंकी से इटौंजा मंडी आम लादने जा रहे एक तेज रफतार हाफ डाला ने सड़क पारकर शौचालय जा रही महिला चपेट में आ गयी। इसमें से महोना की रहने वाली रामेश्वरी के दोनो पैर डाला की चपेट में आकर टूट गए।
हाफ डाला को दौडाकर पकड लिया
राहगीरों ने समय रहते हाफ डाला को दौडाकर पकड लिया। लेकिन चालक मौका देखकर उसमें बैठी दो सवारियों को छोडकर फरार हो गया। एम्बुलेंस की मदद से रामेश्वरी को राहगीरों ने महोना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की मदद से ट्रामा सेंटर भेज दिया। हाफ डाला को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक इटौजा ने बताया कि,नम्बर के आधार पर हाफ डाला मालिक का पता लगाया जा रहा है।