HC:संभल की जामा मस्जिद मे सोमवार को टली सुनवाई,मिला नई तारीख
जामा मस्जिद मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट मे सुनवाई टल गई।
up ,Allahabad
11:12 AM, Apr 28, 2025
Share:


संभल की जामा मस्जिद मे सुनवाई टली ( social image)
उत्तर प्रदेश/संभल जामा मस्जिद मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट मे सुनवाई टल गई। गौरतलब है कि कोट मे मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई भी रिजॉइंडर एफिडेविट दाखिल नही की गई। जिसके बाद कोर्ट मे सुनवाई टल गई। अब ये सुनावई पांच मई को होगी।
HC तय करेगा याचिका सुनने योग्य है या नहीं
गौरतलब है कि सिविल रिवीजन याचिका, 19 नवंबर 2024 के सिविल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई। सिविल कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे काआदेश दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है। लेकिन इलाहाबाद HC ये तय करेगा याचिका सुनने योग्य है या नहीं।