Hiking:बेगूसराय में निकाली जा रही पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश/बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार की तरह से निकाली जा रही पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में सोमवार को राहुल गांधी शामिल हुए। इस यात्रा म
12:00 AM, Apr 7, 2025
Share:


NULL
उत्तर प्रदेश/बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार की तरह से निकाली जा रही पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में सोमवार को राहुल गांधी शामिल हुए। इस यात्रा मे हजारो लोगो के साथ ही कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे। बिहार मे विधानसभा चुनाव साल के अंत मे होने है। ऐसे मे राजनीतिक खेल अभी से ही शुरू हो गया है। जहां विपक्षी पार्टिया चुनाव को लेकर तैयारियो मे जुट गई है तो वही कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
तीन महीने मे तीसरी बार बिहार दौरे पर राहुल गांधी
राहुल गांधी तीन महीने मे तीसरी बार बिहार पहुंचे और इस यात्रा मे शामिल हुए है। जो इस बात का साफ संकेत दे रहा है कि राहुल गांधी और काग्रेस पार्टी इस चुनाव मे की तैयारी मे कोई कसर नही छोड़ना चाहती। हालाकि,विपक्षी पार्टिया भी बिहार चुनाव को लेकर अपनी कमर कस चुकी है।