सैन्य कर्मियों से जमीन खरीदवानें में धोकाधडी करने वाला एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक गिरफतार
मोहनलालगंज पुलिस और एसटीएफ ने सोमवार को जमीन खरीद के नाम पवर सैन्य कर्मियों धोकाधडी करने वाले प्रमोद कुमार उपाध्याय को गिरफतार किया है। इसके खिलाफ केवल लखनऊ में 30 मुकदमें दर्ज है। जिसमें 19 मोहनलालगंज में लोगों ने लिखवाए है। प्रमोद कुमार उपाध्याय पर पुलिस ने 25000 का इनाम रखा था।
UTTAR PRADESH
11:41 AM, Jun 16, 2025
Share:


पुलिस गिरफत में प्रमोद कुमार उपाध्याय सौ0 यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश।मोहनलालगंज पुलिस और एसटीएफ ने सोमवार को जमीन खरीद के नाम पवर सैन्य कर्मियों धोकाधडी करने वाले प्रमोद कुमार उपाध्याय को गिरफतार किया है। इसके खिलाफ केवल लखनऊ में 30 मुकदमें दर्ज है। जिसमें 19 मोहनलालगंज में लोगों ने लिखवाए है। प्रमोद कुमार उपाध्याय पर पुलिस ने 25000 का इनाम रखा था। जिसकी गिरफतारी के लिए चार टीमें गठित की गयी थी। सोमवार 15 जून को प्रमोद कुमार उपाध्याय को कन्हा उपवन मोहनलालगंज से गिरफ्तार कर लिया गया
मउ की लक्ष्मी देवी सहित 19 लोगों ने दर्ज करवाया कम्पनी पर केस
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव रहने वाली लक्ष्मी देवी ने एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड रश्मि खंड,बांग्ला बाजार, रायबरेली रोड से 2021 में एक रजिस्टर्ड बैनामा के माध्यम से जमीन खरीदी थी। कंपनी के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय निवासी आवास विकास वृंदावन योजना सेक्टर बी लखनऊ ने जमीन खरीदने वाली महिला को कब्जा ही नही दिया। केवल लक्ष्मी ही नही बल्कि मोहनलालगंज से 19 जमीन के खरीददार ऐसे है। जिनकी हालत लक्ष्मी जैसी है।
सेना और अर्ध सैनिक बलों को कम्पनी कर्मी बनाते थे निशाना
सेना से जुडे कर्मचारियों को छुटिटयों का अभाव रहता है। उनको छुटिटयां कम मिलती है और वह जमीन के बारे में अधिक खोजबीन नही कर पाते है। इसलिए ऐसे फौजियों को कोई भी जमीन दिखाकर रजिस्ट्री करवा दिया जाता था। पुलिस और एसटीएफ ने प्रमोद उपाध्याय के पास से कंपनी के दो ब्रोशर और चार मोहर बरामद किया है।