इटौजा में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड की दर्दनाक मौत
लखनऊ के इटौंजा इलाके में बुधवार की शाम लगभग पांच बजे एक होमगार्ड की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार होमगार्ड सडक पर गिरा और अज्ञात वाहन उसको कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
UTTAR PRADESH
1:14 PM, Jun 4, 2025
Share:


हाइवे किनारे खडी मृतक की बाइक सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौंजा इलाके में बुधवार की शाम लगभग पांच बजे एक होमगार्ड की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार होमगार्ड सडक पर गिरा और अज्ञात वाहन उसको कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। राहगीरों मृतक होमगार्ड की पहचान इटौंजा अमानीगंज निवासी होमगार्ड अमरनाथ मिश्रा उर्फ विक्कू के तौर पर किया है।
ओवरटेक के दौरान हाइवे पर गिरा होमगार्ड उपर से निकल गया अज्ञात वाहन
घटना के स्थल के आसपास हाइवे किनारे अलादातपुर के पास आम बेच रहे किसानों ने बताया कि,ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ है। बाइक सावार को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जब वह सडक पर गिर गए तो उनके उपर से निकल गया। शिनाख्त और पूछ तांछ में पता चला है कि,मृतक का छोटा भाई अमानीगंज में मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। मृतक अविवाहित है और अपने छोटे भाई के पास रहता था।
सड़क हादसे से सीतापुर हाइवे पर लग गया जाम
सीतापुर हाइवे पर लगभग पांच सौ मीटर लम्बा जाम लग गया। जिससे लखनऊ से दिल्ली जाने वाले वाहनों का जाम लग गया। मौके पर इटौजा पुलिस ने शव को हाइवे से हटवाकर आवागमन को पौन घंटे में बहाल करवाया। मौके पर एनएचएआई की पट्रोलिंग टीम भी पहुंची।