Illegal Mining :बीकेटी के नगवामऊ कला गांव मे तालाब की जमीन पर अवैध खनन
बख्शी का तालाब के नगवामऊ कला के पास रातो रात भारी मात्रा मे अवैध खनन हो रहा है।
UP, LUCKNOW
1:31 PM, Apr 27, 2025
Share:


अवैध खनन (social image)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के नगवामऊ कला गांव के पास रातो — रात भारी मात्रा मे अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी डंपर लगाकर रातो रात मिट्टी गायब की जा रही है। बता दे कि आउटर रिंग रोड किनारे स्थित तालाब पर भारी मात्रा मे अवैध खनन किया गया है। लेकिन क्षेत्रिय लेखपाल अर्पित यादव, समर बहादुर सिंह इस मामले से अंजान बने बैठे है। जिस कारण खनन माफियाओ के हौसले इन दिनो और भी ज्यादा बुलंद हो गए है।